शुरू करें यूनिक बिजनेस, 50 हजार की मशीन से सालाना 25 लाख रुपए की कमाई.
शुरू करें यूनिक बिजनेस, 50 हजार की मशीन से सालाना 25 लाख रुपए की कमाई : बहुत से बेरोजगार युवा नौकरी की अपेक्षा business की ओर अधिक अपना रुख कर रहे हैं ! क्योंकि business में मोटा पैसा कमाने का मौका मिलता है ! अगर आप ऐसे business idea की तलाश में है
शुरू करें यूनिक बिजनेस, 50 हजार की मशीन से सालाना 10 लाख रुपए की कमाई
तो हम आपके लिए आज के इस आर्टिकल में एक ऐसा ही यूनीक business idea लेकर आए हैं ! इस बिजनेस को शुरू करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में एक ऐसा product बनाया जाता है ! जिसकी डिमांड भारतीय बाजार में सबसे अधिक होती है !
इस business को शुरू करते ही आप मुनाफा प्राप्त करने लगते हैं ! तो अगर आप भी इस small business idea शुरू करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इस business के बारे में और अधिक जानकारी…
वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने हेल्दी लाइफ़स्टाइल पर काफी अधिक ध्यान देने लगे हैं ! क्योंकि भारतीय बाजार में ऐसे product का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से लाइफ स्टाइल हेल्दी रहे ! इसी वजह से सोया पनीर की डिमांड भारतीय बाजार में सबसे अधिक बढ़ गई है ! और आप सोया पनीर का business शुरू करके हर महीने अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं !
Profitable Business Idea – सोया पनीर कैसे बनाते हैं
सोया पनीर की बिजनेस में सोया पनीर को बनाने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है ! सोया पनीर बनाने के लिए आपको सोयाबीन को पीसकर पानी के साथ उबाला जाता है ! इसके बाद में बॉयलर में 1 घंटे की प्रक्रिया जब पूरी हो जाती है ! तो इसे 40-45 लीटर दूध के साथ मिलकर इस दूध को सेपरेटर में डाल दिए जाता है !
यहां पर यह दही के जैसे तैयार हो जाता है ! फिर इसमें से पानी को अलग निकाल दिए जाता है ! और इस पूरे काम को करने में 1 घंटे का समय लगता है ! इतने में आप लगभग 3 किलो सोया पनीर तैयार कर लेते हैं ! अगर आप प्रतिदिन इतना काम करते हैं तो आप हर महीने 40 किलोग्राम से अधिक सोया पनीर बना सकते हैं !
और इतने सोया पनीर को बेचने पर ₹100000 से अधिक कमाया जा सकता है !
Business Idea – बिजनेस में खर्चा
सोया पनीर का बिजनेस शुरू करने में लगभग चार लाख रुपए तक का खर्च आता है ! बिजनेस में कुछ सामग्री पर खर्च किया जाता है जैसे बॉयलर, जार, सेपरेटर, छोटा फ्रीजर जैसे और भी अन्य उपकरण खरीदने पड़ते हैं ! जिन पर ₹200000 तक खर्च आता है इसके अलावा आपको सोयाबीन खरीदने के लिए कम से कम ₹100000 खर्च करना होता है !
Business Opportunity Ideas – बिजनेस में मुनाफा
अगर आप सोया पनीर का बिजनेस शुरू करते हैं ! तो वर्तमान समय में सोया पनीर की डिमांड भारतीय बाजार में बहुत अधिक है ! जिसके कारण आप मुनाफा भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं ! सोया पनीर में दूध पनीर सोयाबीन आदि को मिक्स करके प्रोडक्ट को तैयार किया जाता है !
आप सभी को बता दें कि सामान्य तौर पर बहुत ही अधिक पौष्टिक और हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है ! इसी कारण से सोया पनीर की डिमांड भारतीय बाजार में सबसे अधिक है ! सोया पनीर के बिजनेस से आप हर महीने ₹100000 से अधिक काम मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं !