Share

Skin Care Tips:

 

तपती गर्मी के बाद अब कुछ दिनों में मानसून भी आ रहा है। ऐसे में, त्वचा का खास ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस मौसम में स्किन चिपचिपी तो हो ही जाती है, साथ ही कील-मुंहासों की समस्या भी बढ़ जाती है।

 

इसलिए आज यहां हम आपको ऐसे 4 काम बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप स्किन केयर में फायदा पा सकते हैं।

 

घर पर आसानी से मिलने वाली इन चीजों को स्किन केयर में शामिल करके आप बदलते मौसम में भी चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।

 

 

 

 

ग्लोइंग स्किन के लिए पहला स्टेप बेहद जरूरी है।

आप अपनी त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए सबसे पहले त्वचा स्टीमिंग करें। ऐसा करने से न केवल रोम छिद्र खुल सकते हैं बल्कि त्वचा की डीप क्लीनिंग भी हो जाती है।

 

: इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी लें।

: गुलाब की कुछ पंखुड़ियां और रोजमैरी की पत्तियों को इसमें डालें।

अब साफ कपड़े से इस पानी में भिगोकर अच्छे से निचोड़ें।

इसके बाद अपनी त्वचा को हल्के हाथों से साफ करें।

 

:3 मिनट तक इस तौलिए से त्वचा को हल्के हल्के हाथों से साफ करें।

 

: ऐसा करने से आप त्वचा की गंदगी को साफ कर सकेंगे।

 

 

 

 

स्टीम लेने के बाद दूसरा स्टेप मसाज का है। इसलिए अब स्टीम के बाद 5 मिनट तक त्वचा की अच्छी से मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता है। साथ ही त्वचा की गंदगी भी बाहर आ सकती है। मसाज के लिए आप नारियल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

तीसरे स्टेप में त्वचा साफ होगा। आप स्टीम और मसाज के बाद त्वचा को साफ करें। इसके लिए हल्के हल्के हाथों से अपनी त्वचा को साफ करें और डेड स्किन से हटाए। यदि त्वचा को साफ करने जा रहे हैं तो सबसे पहले फेस वॉश की मदद से चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर त्वचा पर स्क्रबिंग करें, अब अपने चेहरे को धो लें।

 

 

 

अब बारी मॉइश्चराइजर की है। त्वचा पर मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से न केवल त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है, बल्कि त्वचा की खोई नमी भी लौट कर आ सकती है। हल्के हल्के हाथों से किसी भी मॉइश्चराइजर का प्रयोग करके 2 मिनट तक अपनी त्वचा पर मसाज करे।

 

: रूखी और बेजान त्वचा पर आएगा तुरंत निखार, अपनाए इसमें से कोई भी घरेलू उपाय

 

 

Disclaimer: कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *