{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
Share

Khubsurat or gloing face ka raz:

दमकती और खूबसूरत त्वचा हर कोई चाहता है। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि इसे पाने के लिए बाजार से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदना ही जरूरी है, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए । यहां हम आपको टमाटर का एक ऐसा फेस पैक बताएंगे जो एजिंग के लक्षणों को तो कम करता ही है, साथ ही त्वचा को भी टैनिंग से बचाता है।।

टमाटर फेस पैक बनाने की विधि और इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे।


टमाटर फेस पैक बनाने के लिए सामग्री।।

टमाटर- 1
बेसन- 1 चम्मच
शहद- आधा छोटा चम्मच

टमाटर फेस पैक बनाने की विधि

: इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर बीच में से काट लें।

: फिर इसको बेसन में डुबोकर ऊपर से थोड़ा सा शहद डाल दें।

: इसके बाद आप इसको अपने फेस पर हल्का सा लगाकर स्क्रब करें।

:फिर इसे लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, जब तक कि यह सूख न जाए।
: इसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।

;(आप इस पैक को हफ्ते में 3 बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं।)

टमाटर फेस पैक लगाने के फायदे:

: इस फेस पैक की मदद से त्वचा पर निखार लाने में काफी मदद मिलती है।

: जिन लोगों को स्किन एक्स्ट्रा ऑयल से परेशानी है, तो इसे दूर करने में भी यह फेस पैक काफी बढ़िया है।

: टमाटर का फेस पैक आपके स्किन डैमेज को रिपेयर तो करता ही है, साथ ही यह टैनिंग भी दूर करता है।

: पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी यह फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

: यह एक शानदार नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है,

Content writer jyoti

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *